Tuesday 5 May 2015

Orissa HSC Results 2015, Check at orissaresults.nic.in

उड़ीसा बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, पब्लिक और प्राइवेट स्कूल्ज के लिए एक बोर्ड है । इसका विकास नवंबर 3, 1955 को हुआ था । बोर्ड का हेडक्वार्टर कुट्टक, भारत में है ।  यह भारत का प्रमुख बोर्ड है, जो माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रसिद्द है ।

बोर्ड के प्रमुख कार्य :-
 -माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा को सही समय पर संपूर्ण कराना ।
-पिछड़े गावों में भी इन परीक्षाओं को संपन्न कराना ।
-विद्यार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना ।
-विद्यार्थियों के लिये सही समय पर किताबें उपलब्ध करवाना ।
-गरीब विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप का प्रबंध करवाना ।

उड़ीसा बोर्ड प्रत्येक वर्ष HSC (दसवीं) और CHSE (बारहवीं) की परीक्षाएं कराता है । भारी संख्या में विद्यार्थी इन परीक्षाओं में बैठते हैं ।  इस वर्ष, उड़ीसा बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं मार्च महीने में करा चुका है ।  इस वर्ष भी बहुत संख्या में विद्यार्थी बैठे हैं ।

अब बोर्ड दसवीं के परिणाम की तैयारी में है ।  सूत्रों से पता चला है कि उड़ीसा बोर्ड दसवीं का  परिणाम आज  (06-मई-2015)  दोपहर 2 बजे घोषित करेगा । विद्यार्थी अपने परिणाम को चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को चेक करते रहें ।



जब दसवीं का परिणाम घोषित हो जायेगा तो यह ऑफिसियल वेबसाइट (orissaresults.nic.in  or bseodisha.nic.in) पर प्रकाशित कर दिया जाएगा।

दसवीं परिणाम को चेक करने के निर्देश:-
-सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ:  orissaresults.nic.in
- यहां आपको दसवीं के परिणाम का लिंक मिलेगा ।
-इस लिंक पर क्लिक करें, एक नया पेज खुल जाएगा ।
-इस पेज पर दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर प्रविष्ट करें ।
-अब सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
-कुछ ही देर बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा ।
-इस रिजल्ट को सेव करें, और इसका प्रिंट निकालना चाहते हैं तो प्रिंट बटन पर क्लिक करें ।
-आपका रिजल्ट पेज पर प्रिंट हो जाएगा, इस पेज को संभालकर अपने पास रखें ।
*परिणाम के लिए इस पेज पर जाएँ:-   http://www.orissa.results-nic.in/10th-result.html

No comments:

Post a Comment